पापा है ना दिखाएंगे नही….

पापा है ना दिखाएंगे नही….
हॉस्टल पहुँचाकर भी
हाउस में जाने तक जाएंगे नही….
किसी कोने में खडे़ रहेंगे,
बताएंगे नही….
पापा है ना दिखाएंगे नही….
आँखों में आँसू होंगे,
एक बूँद मगर छल्कायेंगे नही…
वो दिखाएंगे नही कि तुम्हारी
फरमाइश को,
अनसुना करके भी, सुना है….
कि सिर्फ माँ ही नही
वो भी सीने में दिल रखते हैं…
सुपरमैन दिनभर बनकर,
रात में वो भी थकते हैं….
हर ठोकर से आगाह करेंगे,
गिरोगे तो आएगे वही
पापा है ना दिखाएंगे नही….
उनका दिल भी घबराता था
नींद उन्हें तब आती थी,
जब कॉल तुम्हारी आती थी
तानो में भी प्यार देखो,
बातों में बहलाएंगे नही…..
वो दिखाएंगे नही कि
तुम जिन्हें कंजूस समझते हो,
वो तुमपर सब लुटाने को तैयार है
वो बने पापा बाहर से है,
बनाकर देखो उनको अपना दोस्त
भी एक बार….
डांटेगें तुमको कि, ये क्या बेपरवाह
जवानी का जोश है,
पर दुनिया जो चूँ भी करे
तो कर देते खामोश है
सर भले ही हो ऊँचा
सर पर तुम्हे चढाएंगे नही…
पापा है ना दिखाएंगे नही….
– अभिलाषा सिंह

अभिलाषा सिंह
JNV Chatra, Jharkhand
Currently Studying In 10th
You Can Follow His Instagram Page By Clicking The Below Button
Post Image Credits
Photo by Paweł Czerwiński on Unsplash Photo by Nathan Dumlao on UnsplashTags
#jnvfamily.in, #अभिलाषा सिंह, #jnv, #jnvjharkhand, #jnvchatra, #hindipoetry, #poetryislife, #poetryisnotdead, #पापा है ना दिखाएंगे नही…. #papa hain na dikhayenge nahi,